
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : ग्राम पंचायत बेहटा गोकुल में दो दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्री अनुज कुमार द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर सम्बोधित करते हुए श्री अनुज कुमार ने युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ स्थापित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पापड़, अचार, कचरी, मसाले, आटा चक्की, पास्ता, दलिया, सेवई आदि लघु उद्योग लगाकर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी श्री धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह योजना युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अत्यंत उपयोगी है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति घरेलू स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित कर सकता है। सरकार द्वारा मशीन एवं उपकरण की लागत पर 50 प्रतिशत सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर खाद्य निरीक्षक अजीत सिंह, कृषि वैज्ञानिक वृन्दावन बिहारी, शिव प्रकाश सिंह (कृषि विशेषज्ञ) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।