लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 6 में लक्ष्य जनकल्याण समिति की आयोजित हुयी बैठक में
शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एस.के. बाजपेई ने कहा कि इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है ऐसे में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि मतदान अवश्य करे ।इस अवसर पर उपस्थित लक्ष्य जनकल्याण समिति के सांस्कृतिक सचिव कवि महेश चन्द्र गुप्त ‘महेश’ ने अपने मुक्तकों के माध्यम से मतदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सैर सपाटे सभी छोड़ के ।, मौज़ मस्ती से मुँह मोड़ के ।।, आओ चलें करें मतदान ।, लोक तंत्र का पर्व महान ।।
बैठक में समिति के महामंत्री पंकज कुमार तिवारी ने कहा जनविकास कार्यों में तेजी लाने के लिये जनता का जागरूक होना आवश्यक है और सही प्रतिनिधि चुनने के लिये शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है और लक्ष्य जनकल्याण समिति जानकीपुरम विस्तार में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये संकल्पित है। बैठक में
एसके बाजपेई , ज्ञानेन्द्र सिंह सिकरवार, पंकज कुमार तिवारी , दिनेश चन्द्र गुप्ता, डा० अमित सक्सेना, प्रणव दीक्षित, संत कुमार वर्मा, प्रणव मिश्रा, दिनेश नाथ मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, रामजीत यादव, कमलेश वर्मा, अजय यादव, महेश चन्द्र गुप्त ‘महेश’, संजय अवस्थी, अरविन्द मिश्रा, राहुल पालीवाल, जे पी वर्मा, प्रणव दीक्षित, सुशील कुमार मिश्रा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लोकतंत्र के महापर्व में, हम कर्तव्य निभाएंगे
चाहे जो भी हो मजबूरी, वोट डालने जायेंगे




























































































































































































































































































































































































































































































































































































