राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में सुरक्षा की दृष्टि से की गई सभी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया तथा सुरक्षा मानकों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी प्रभाकर को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही और व्यवस्थाएं सुनिश्चित रूप से लागू रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


























































































































































































































































































































































































































































































































































































