"Big uproar in Lucknow! 5 arrested for disturbing peace - what was the whole conspiracy?"

सुषांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, माहौल बिगाड़ने वालों पर कसा शिकंजा!

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ: थाना सुषांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कटरा बक्श का है, जहां विवाद के चलते भारी हंगामा और अफरा-तफरी मच गई।

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता शिवांग की शिकायत पर पुलिस टीम जांच के लिए कटरा बक्श पहुंची थी। पूछताछ के दौरान तौसीफ उपरोक्त ने गुस्से में आकर तेज आवाज में चिल्लाना और फौजदारी करना शुरू कर दिया। जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उसने शांति बनाए रखने की जगह और ज्यादा उत्तेजित होकर हंगामा शुरू कर दिया।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तौसीफ उपरोक्त को धारा 170 बीपीएसएसपी के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, अमर सिंह, बबलू, रमेश और नीलिहाल उपरोक्त को भी धारा 170 बीपीएसएसपी के तहत गिरफ्तार किया गया।

कौन हैं ये आरोपी?

  1. अमर सिंह (25 वर्ष) – निवासी मुजफ्फरनगर, लखनऊ
  2. बबलू (30 वर्ष) – निवासी मुजफ्फरनगर, लखनऊ
  3. रमेश (40 वर्ष) – निवासी मुजफ्फरनगर, लखनऊ
  4. नीलिहाल वर्मा (37 वर्ष) – निवासी लखनऊ
  5. तौसीफ उपरोक्त (19 वर्ष) – निवासी कटरा बक्श, लखनऊ

अब क्या होगा आगे?

गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि कहीं इस मामले के पीछे कोई और बड़ी साजिश तो नहीं!

क्या इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश है? या यह सिर्फ एक मामूली विवाद था? जांच जारी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *