
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
राष्ट्रीय जनता दल के 3 विधायकों ने सोमवार को राजद छोड़कर जनता दल (यूनाइटेड) का दामन अपने समर्थकों के साथ थाम लिया. इनमें से दो विधायकों छोटे लाल राय और विभा देवी आज ही जेडीयू में शामिल हुई. वहीं, रजौली विधायक कल सुबह JDU में शामिल होंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बिहार में राजनीति करने वाली पार्टियों ने अब एक दूसरे को घायल करना शुरु कर दिया है. ताजा मामला RJD के घायल होने का है. दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव पिछले दो दिनों से से दिल्ली में थे. वहां वह कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक कर रहे थे. इधर सोमवार को राजद के तीन विधायकों ने RJD छोड़ JDU का दामन थाम लिया. इनमें छपरा के परसा से विधायक छोटे लाल राय, नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर का नाम है.
छोटे लाल राय ने दिया RJD को झटका
परसा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक छोटे लाल राय ने सोमवार को राजद छोड़कर जनता दल (यूनाइटेड) का दामन अपने समर्थकों के साथ थाम लिया है. छोटे लाल राय राजद के पुराने और सीनियर नेताओं में गिने जाते थे और उन्हें लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में भी माना जाता रहा है. परसा विधानसभा क्षेत्र से वे वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव जीता था. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद परसा विधानसभा क्षेत्र में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं.