
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को लखीसराय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. विजय सिन्हा के नामांकन में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना दम खम दिखाया और सीएम से लेकर डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतार दिया. विजय सिन्हा बीजेपी के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जो पिछले तीन विधानसभा चुनाव से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं.
दिल्ली की सीएम और सम्राट चौधरी नामांकन में रहे मौजूद—विजय सिन्हा ने बुधवार को लखीसराय सीट से 6ठीं बार अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. नामांकन के बाद विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जय जगद्धात्री मां बाला त्रिपुर सुंदरी, जय बाबा इन्द्रदमनेश्वर महादेव.
डिप्टी सीएम ने 6ठीं बार भरा पर्चा
लखीसराय विधानसभा की देवमयी जनता का हार्दिक अभिनंदन. लखीसराय से लगातार छठी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं. बीते दो दशकों से निरंतर मिल रहा स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद सचमुच अभिभूत करने वाला है. आपके समर्थन का संबल मुझे निरंतर कर्तव्य और सेवा के पथ पर आगे बढ़ने की शक्ति देता रहा है. आपके भरपूर समर्थन और सहयोग से मैं आगे भी आपके सम्मान को संरक्षित रखते हुए पूरे मनोयोग से लखीसराय को विकास और जनकल्याण के रास्ते पर गतिमान रखने में जुटा रहूंगा.”
हैट्रिक बनाने उतरेंगे विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पहली बार साल 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में राजद के फुलेना सिंह को 1448 वोटों के अंतर से हराकर विधायक बने थे, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में हुए चुनाव में वह 80 वोटों से राजद के फुलेना सिंह से हार गए थे. लेकिन पांच साल बाद वर्ष 2010 के चुनाव में विजय कुमार सिन्हा ने फुलेना सिंह को 59,620 वोटों से हराकर जीत दर्ज किया और इसके बाद वह लगातार चुनाव जीतते रहे. 2015 में उन्होंने जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल को 6,556 वोटों के अंतर से हराया. इसके बाद 2020 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई और उन्होंने कांग्रेस के अमरेश कुमार को हराया.