
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ आपको याद होगी. इसमें कर्ण की भूमिका में एक्टर पंकज धीर नजर आए थे. इस किरदार ने उन्हें काफी लोकप्रियता दी थी. एक्टर को लेकर बुरी खबर आ रही है. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद आज उनकी सुबह 11:30 बजे निधन हो गया. इस खबर की पुष्टि उनके दोस्त फिरोज खान ने दी. एक्टर का अंतिम संस्कार आज शाम को होगा.
पंकज धीर का निधन
एक्टर निकितिन धीर के पिता पंकज धीर की उम्र 68 थी. CINTAA ने इंडिया टुडे के साथ एक बयान में उनके निधन की खबर की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, “गहरे दुख के साथ हम आपको हमारे ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और CINTAA के पूर्व माननीय महासचिव श्री पंकज धीर जी के 15 अक्टूबर 2025 को निधन की सूचना देते हैं. अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे पवन हंस के बगल में विले पार्ले (पश्चिम) मुंबई में किया जाएगा.” उन्होंने चंद्रकांता, बढ़ो बहू, देवों के देव…महादेव,सनम बेवफा, सड़क,जी हॉरर शो, बढ़ो बहू और कानून जैसे शोज में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने तुमको ना भूल पाएंगे, अंदाज, बादशाह, सोल्जर जैसी मूवीज भी की थी. आखिरी बार वह ध्रुव तारा – समय सदी से परे और अजूनी में दिखे थे.
साल 1981 में एक्टिंग की दुनिया में पंकज धीर ने ली थी एंट्री
पंकज धीर ने साल 1981 में पूनम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह सूखा, मेरा सुहाग, जीवन एक संघर्ष में काम किया था. कई शोज में काम करने के बाद उन्हें महाभारत में काम करने का मौका मिला, जिसमें वह कर्ण के रोल में नजर आए थे. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था.