
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार विधानसभा चुनाव को जीतने में जुटी बीजेपी ने यूं तो अपने कई नेताओं को साइड लाइन किया है. लेकिन एक नेता जिसे न तो टिकट दिया गया है और नहीं उसे स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है उसकी चर्चा जोरों पर है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने हिस्से की उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस पूरे लिस्ट में पार्टी ने अपने एक कद्दावर मुस्लिम नेता को किनारे कर दिया है. इस नेता को न तो पार्टी ने विधानसभा का प्रत्याशी बनाया और ना ही उसे अपने स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. जबकि इस नेता ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री से लेकर केंद्र सरकार में मंत्री बनने तक का सफर तय किया है.