
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
अयोध्या में दीपोत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया गया। सीएम योगी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस मौके पर अयोध्या के 56 घाटों पर 29 लाख दीये जलाए गए। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। प्रभु राजा राम अयोध्या पहुंच गए। उनके आगमन पर पूरी अयोध्या रोशनी से नहा उठी। दीपोत्सव पर अयोध्या के नाम दो विश्व कीर्तिमान दर्ज हुए। पहले में राम की पैड़ी के 56 घाटों पर 26. 11 लाख दीये जलाए गए। ड्रोन से दीपों की गणना के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से स्वप्निल दंगारीकर व कंसल्टेंट निश्चल बरोट ने नए कीर्तिमान की घोषणा की।यह लगातार नौवीं बार विश्व रिकॉर्ड बना है। सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित अन्य इस अद्भुत व अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बने। वहीं दूसरा रिकॉर्ड सरयू आरती का रहा, जिसमें एक साथ 2100 वेदाचार्यों ने हिस्सा लिया। यह अनूठा रिकॉर्ड योगी सरकार ने दूसरी बार हासिल किया है। दीपोत्सव के इस दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग उमड़े। बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे। दीपोत्सव के बाद यहां भव्य आतिशबाजी और ड्रोन शो हुआ। गिनीज बुक की 75 सदस्यीय गणना टीम ने शनिवार को सरयू के 56 घाटों के दीये की गणना विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक, घाट प्रभारी, समन्वयक व गणना वाॅलंटियर की मौजूदगी में की। दीये जलाने से पहले घाट पर तेल न गिरे, इसका विशेष ध्यान रखा गया। दीये में तेल डालने के बाद बाती के आगे वाले भाग पर कपूर का पाउडर लगाया जाएगा। इससे स्वयंसेवकों को दीये प्रज्ज्वलित करने में आसानी हुई। हर घाट पर दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए कैंडल, माचिस, डंडे लगे कैंडल और अन्य सामग्री घाट के अनुसार निर्धारित दीयों की संख्या के अनुपात में एक ही बार में समन्वयकों को बांट दी गई थी। दीयों को प्रज्ज्वलित करने वाले स्वयंसेवक व समन्वयक सूती कपड़ों में ही घाटों पर मौजूद रहे। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक किया। श्रीराम राज्याभिषेक समारोह के दौरान रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। सीएम योगी ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ का भी तिलक कर माल्यार्पण किया और आरती उतारी। प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, राकेश सचान व सतीश शर्मा ने भी आरती उतारी। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत रामनगरी के संत महंतों ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी। रामकथा पार्क में आयोजित समारोह में हजारों की संख्या में संत, महंत, श्रद्धालु और पर्यटक राज्याभिषेक समारोह का हिस्सा बने।
राम पैड़ी जाने वाले रास्ते बंद, 13 स्थानों पर लगे बैरियर
दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या धाम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कई जगहों से डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन आज सुबह 6.00 बजे से लेकर 20 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में पुराने सरयू पुल, रामपथ, नयाघाट, टेढ़ीबाजार और आसपास के क्षेत्रों में आम वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
साकेत पेट्रोल पंप बैरियर – नयाघाट पर सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। उनके लिए साकेत पुल के दोनों ओर, बैकुंठ धाम, बालूघाट मल्टीलेवल पार्किंग और सूर्या पैलेस के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
हनुमानगुफा चौराहा बैरियर – लता मंगेशकर चौक की ओर सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। यहां केवल आमंत्रित अतिथियों को पैदल प्रवेश मिलेगा। फटिकशिला आश्रम और हनुमानगुफा चौराहे के पास पार्किंग की सुविधा रहेगी।
रामघाट चौराहा बैरियर – तपस्वी छावनी की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहनों को काशीराम कॉलोनी परिक्रमा मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय बैरियर और परमा एकेडमी गली बैरियर से रामपथ की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
उदया चौराहा बैरियर – टेढ़ीबाजार की ओर चारपहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। वहीं रानोपाली तिराहा बैरियर से टेढ़ी बाजार की ओर दोपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
टेढ़ी बाजार चौराहा बैरियर – श्रीराम अस्पताल की दिशा में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को लंगड़वीर फ्लाईओवर से डायवर्ट किया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस तिराहा बैरियर – लता मंगेशकर चौक की ओर और राजघाट बंधा बैरियर से नयाघाट की ओर सभी प्रकार के वाहन और पैदल आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
ट्रैफिक एसपी एपी सिंह ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय से आने वाले वालंटियर्स बस के माध्यम से हनुमानगुफा चौराहे तक आएंगे। बसें फटिकशिला पार्किंग में खड़ी की जाएंगी और वहां से वालंटियर्स पैदल अपने निर्धारित घाटों तक जाएंगे। 20 अक्तूबर को भीड़ खत्म होते ही व्यवस्था पहले जैसे हो जाएगी।