
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैंपस के मेधावी छात्रों देवांग वर्मा, मोहम्मद यूसुफ और जहरा फातिमा ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में तीन गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा किया गया।
सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि इस ओलंपियाड में विभिन्न देशों के छात्रों ने भाग लिया और हिंदी ज्ञान का प्रदर्शन किया। सीएमएस के छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से साबित किया कि मातृभाषा का ज्ञान सफलता के लिए आवश्यक है। आयोजकों ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
सीएमएस प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री खन्ना ने कहा कि सीएमएस अपने छात्रों को बहुमुखी प्रतिभा विकसित करने और विश्वस्तरीय नेतृत्व के लिए प्रेरित करता रहता है।