
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
De De Pyaar De 2 के ट्रेलर लॉन्च पर आर. माधवन ने फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करने पर बात की है. साथ ही उन्होंने स्क्रीन पर पहली बार पिता का किरदार (रकुल प्रीत के पिता) निभाने को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया. साल 2019 की हिट रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे’ ने बॉक्स ऑफिस पर ₹104.13 करोड़ की शानदार कमाई की थी. अब इसके सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह फिर से दर्शकों के बीच हंसी, इमोशन और रिलेशनशिप की नई कहानी लेकर 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में आ रहे हैं.
अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों से मिला-जुला लेकिन अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आर. माधवन, ने फिल्म में अजय देवगन के साथ काम करने और एक पिता की भूमिका निभाने पर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
आर. माधवन: “मुझे अजय सर से प्यार हो गया”
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर आर. माधवन ने अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए कहा, “मुझे अजय सर से प्यार हो गया है… मुझे पता था कि मैं एक ऐसे परिवार में शामिल हो रहा हूं, जो पहले से ही जुड़ा हुआ है, लेकिन शूटिंग के दौरान मुझे बहुत अपनापन मिला. मीजान और मैं नए थे, फिर भी सभी ने हमें बहुत सपोर्ट किया.”