
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर 25-27 मार्च 2025 को सभी जनपदों के नगरीय निकायों में त्रिदिवसीय समारोह आयोजित होगा। इस आयोजन के जरिए शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बैठक में निर्देश दिए कि केंद्र सरकार के 10 वर्ष और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों को जोड़ते हुए ‘यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन’ थीम पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में यह आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मेयर/अध्यक्षों की अध्यक्षता में एक परामर्शदाता समिति गठित की जाए, जिसमें नगरीय निकाय के अधिकारी, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल हों।
प्रदेश सरकार ने बीते 8 वर्षों में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और लोकहित में कई योजनाएं चलाई हैं। नगर विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अमृत/अमृत 2.0, स्वच्छ भारत मिशन 2.0, मातृभूमि अर्पण योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीवरेज एवं जलनिकासी परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि जनपदों में आयोजित त्रिदिवसीय मेलों का उद्घाटन प्रभारी मंत्री या स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाए। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन, महाकुंभ प्रयागराज-2025 पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री, योजनाओं की प्रदर्शनी और महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलापट्टों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
त्रिदिवसीय मेले में थीम आधारित विचार गोष्ठियां आयोजित होंगी, जिनमें महिला सशक्तिकरण, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, उद्यमिता व व्यापार, अंत्योदय से सर्वोदय जैसे विषयों पर चर्चाएं होंगी। संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। फूडकोर्ट में पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। नगरीय क्षेत्र में मिशन व्यापारी कल्याण के तहत व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक निकाय स्तर पर महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस व एंटी-रोमियो स्क्वाड से संबंधित कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को भी शामिल किया जाएगा।
इस बैठक में सचिव अजय शुक्ला, निदेशक अनुज कुमार झा, विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह, अपर निदेशक ऋतु सुहास, अपर निदेशक (प/क) असलम अंसारी समेत सभी नगर निगमों के नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।