महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान ,दिल्ली ब्लास्ट, महबूबा मुफ्ती बयान, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर डॉक्टर, दिल्ली धमाका जांच, दिल्ली धमाका न्यूज, Mehbooba Mufti Delhi blast statement, PDP leader reaction, Delhi explosion investigation, Jammu Kashmir youth, blast news India, महबूबा मुफ्ती दिल्ली ब्लास्ट फोटो, Mehbooba Mufti Delhi Blast Image, PDP chief statement image, दिल्ली धमाका प्रेस कॉन्फ्रेंस, Delhi blast statement photo, जम्मू कश्मीर डॉक्टर न्यूज इमेज, Kashmir PDP leader statement photo, Delhi Blast Mehbooba Mufti Reaction, Mehbooba Mufti on Delhi Explosion, PDP Chief Delhi Blast News, जम्मू कश्मीर डॉक्टर दिल्ली धमाका, महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान दिल्ली ब्लास्ट, Delhi Blast Political Reaction, महबूबा मुफ्ती न्यूज अपडेट, Delhi blast investigation update, PDP leader Mehbooba Mufti news, Blast in Delhi latest updates, #DelhiBlast, #MehboobaMufti, #PDP, #JammuKashmir, #DelhiNews, #BlastInvestigation, #BreakingNews, #IndianPolitics, #LatestUpdate, #MehboobaStatement, #NationalNews, #DelhiExplosion, #KashmirPolitics, #IndianSecurity, #PDPChief,

“दिल्ली ब्लास्ट पर PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस घटना से हमारी कौम फिर दागदार हो जाएगी। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि किसी धर्म या परिवार को दोषी न ठहराया जाए। जानिए महबूबा मुफ्ती का पूरा बयान और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं।”

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट पर पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा —

“अगर इस ब्लास्ट में हमारे पढ़े-लिखे नौजवान या डॉक्टर शामिल पाए गए तो यह हमारी कौम के लिए बहुत बड़ी परेशानी की बात होगी। इससे हमारी कौम फिर दागदार होगी।”

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में कहा कि अगर किसी डॉक्टर या युवक का नाम आता है, तो पूरे समुदाय या परिवार को दोषी न ठहराया जाए।

“जिन खानदानों से ये ताल्लुक रखते हैं, उनके मां-बाप, भाई-बहन या रिश्तेदार मुजरिम नहीं हैं। उन्हें समाज में अपराधी की तरह न देखा जाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं के बाद मीडिया और राजनीतिक दलों को सावधानी से बयान देना चाहिए ताकि नफरत फैलाने की राजनीति को बढ़ावा न मिले।

इस बयान पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग इसे कौम की छवि बचाने का प्रयास बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक बचाव के रूप में देख रहे हैं।

वहीं, जांच एजेंसियों ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई केवल सबूतों के आधार पर होगी, किसी धर्म या क्षेत्र विशेष के आधार पर नहीं।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *