
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : नायब तहसीलदार सुरसा अनुपम तिवारी ने जानकारी दी है कि ग्राम कमरौली, परगना बंगर की जंगल श्रेणी की भूमि पर बोई गई सरसों फसल की नीलामी 20 मार्च 2025 को अपराह्न 2 बजे तहसील सदर सभागार में की जाएगी। सरसों फसल प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।