
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हादसा हो गया है। सिनेमाघर में जिस वक्त फिल्म चल रही थी, अचानक छत गिर गई। हादसे में बच्चे सहित तीन लोगों के घायल होने की खबर है।फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में दस दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म की शानदार कमाई के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है। अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी के एक थिएटर में छत गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
थिएटर मालिक से हुई दर्शकों की बहस
हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। थिएटर की कुर्सियों के पास छत के टूटे टुकड़े देखे जा सकते हैं। दर्शकों की थिएटर मालिक से भी तीखी बहस हुई। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत गिरने को लेकर अभी थिएटर प्रबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है फिल्म
हादसा गुवाहाटी में पीवीआर सिनेमा में हुआ। फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी। ‘सैयारा’ की धूम के बीच इसने दर्शकों का ध्यान खींचा है। कल रविवार को इसने 23.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसका टोटल नेट कलेक्शन 91.65 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि ‘महावतार नरसिम्हा’ एक एनिमेटिड फिल्म है। भगवान विष्णु के चौथे अवतार नृसिंह या नरसिंह की कहानी को फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ में दिखाया गया है। अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए भगवान विष्णु अवतार लेते हैं, इसी लीला को फिल्म में दिखाया गया है। 25 जुलाई को रिलीज हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ आईएमडीबी (IMDb) पर भारत की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन चुकी है। इसे 9.6 की रेटिंग मिली है।