
गुडंबा पुलिस की तेज़ कार्रवाई, जंगल में छिपा था चोर, लेकिन बच नहीं सका!
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : गुडंबा थाना पुलिस ने तेज़ एक्शन दिखाते हुए 4 घंटे के अंदर वाहन चोरी के आरोपी को धर दबोचा। आरोपी सोनू वर्मा ने बाइक चोरी कर जंगल में छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह ज्यादा देर तक बच नहीं सका।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
23 मार्च 2025 को UP 32 DF 9662 नंबर की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद धारा 303(2) बीपीएनएसएसपी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और 27 मार्च को 4 घंटे के अंदर ही आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी कौन है?
गिरफ्तार आरोपी सोनू वर्मा (29 वर्ष), हरियाणा के हिसार जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह लखनऊ के मिश्रपुर गांव में रह रहा था।
क्या बरामद हुआ?
✅ चोरी की गई मोटरसाइकिल (UP 32 DF 9662)
अब आगे क्या?
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस इस चोरी गैंग से जुड़े और लोगों की तलाश कर रही है। क्या यह कोई बड़ा गिरोह है या अकेला चोर? पुलिस जल्द ही इसका खुलासा कर सकती है!