Ghazipur Police's promptness: Minor girl recovered, accused arrested
  • March 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : गाजीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया और उसे बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मामला 3 मार्च 2025 का है, जब एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी राज सोनी, जो बाराबंकी का निवासी है, पीड़िता को लेकर वहां गया था।

19 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी और पीड़िता बाराबंकी के टिकैतनगर में मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचकर दोनों को बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राज सोनी (22 वर्ष) बताया। पीड़िता को महिला आरक्षी की सुरक्षा में रखा गया है, जबकि आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी में पुलिस टीम के अधिकारी प्रवीण कुमार, प्रमोद चौधरी, कांस्टेबल अशोक कुमार और महिला कांस्टेबल मनीषा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *