
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर हेमंत राय के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा जमीन कब्जे दारी को लेकर अभियुक्त संजय गुप्ता पुत्र वीरेन्द्र गुप्ता को घटना में प्रयुक्त एक लाइसेन्सी बन्दूक व दो खोखा कारतूस बरामद कर ग्राम बुढनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली सदर पर धारा-30 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सफीपुर के मजरा कटईपुरवा स्थित जमीन गाटा संख्या-371 करीब 19 मीटर चौडा चकमार्ग रास्ता है जिसमें मौके पर वर्तमान में करीब चौदह मीटर जमीन पर ग्रामवासी झोपडी कच्चा मकान पक्की सरकारी कॉलोनी बनाकर अवासित हैं तथा शेष करीब पांच मीटर चौडा कच्चा रास्ता है। उक्त विवादित चकमार्ग के पीछे गाटा संख्या 327 स्थित है। उपरोक्त गाटा संख्या 371 चकमार्ग रास्ता पर कब्जेदारी को लेकर लाइसेन्सी बन्दूक से जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था जिसमें तरन्नुम अहद मंजू घायल हो गए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी बब्लू उर्फ बग्गल पुत्र मुबारक निवासी कटुईपुरवा मजरा सफीपुर थाना कोतवाली सदर द्वारा दी गई तहरीर सूचना विपक्षीगण द्वारा गालिया देकर एवं जान से मारने की नीयत से मंजू पत्नी हजारी के ऊपर अपनी बन्दूक से फायर कर देने जिससे वादी की पत्नी तरन्नुम एवं पुत्री जोया व पुत्र अहद के घायल हो जाने एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया। वादी की तहरीर सूचना के आधार पर दिनांक 15.04.2025 को थाना स्थानीय पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। जिससे मुख्य अभियुक्त संजय गुप्ता पुत्र वीरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी मो0 शास्त्रीनगर थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी को आज पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त एक बन्दूक लाइसेन्सी व दो खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी महेवागंज दीपक तिवारी, हेड कांस्टेबल अम्बरीष भट्ट, अनिल कुमार, गौरव कुमार कांस्टेबल आदि रहे।