
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : स्थानीय इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ में खेली जा रही यूपी स्टेट अंडर-17 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 के चौथे चक्र में ओपन वर्ग में पहले बोर्ड पर गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष और वाराणसी के वरदन श्रीवास्तव के बीच कैटेलान ओपनिंग में खेली गयी बाजी में मध्य खेल में वरदन द्वारा की गयी गलती का फायदा उठाते हुए अजय ने मात्र 28 चालों में बाजी जीत कर पूरा अंक प्राप्त किया वहीं दूसरे बोर्ड पर लखनऊ के आरव गुप्ता और सहारनपुर के श्रेयश राज के मध्य कारोकान डिफेंस में आरव द्वारा शुरुवाती बाजी में कमजोर चालों का फायदा उठाते हुए श्रेयश ने बाजी पर पकड़ बनाते हुए मात्र 26 चालों में बाजी अपने नाम कर पूरा अंक प्राप्त किया जबकि तीसरे बोर्ड पर कुशीनगर के रामानुज मिश्रा और लखनऊ के लक्ष्य निगम के मध्य किंग्स इंडियन डिफेन्स खेला गया जिसमे लक्ष्य ने आक्रामक खेल दिखाते हुए बाजी पर मजबूत पकड़ बना ली परन्तु शुरुआती चालों में ज्यादा समय लेने के कारण टाइम प्रेशर के कारण बाजी को ड्रा
कर अंक बाँट लिया| ओपन वर्ग में चौथे चक्र की समाप्ति के पश्चात् अंक स्थिति इस प्रकार रही – अजय संतोष एवं श्रेयश राज 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है जबकि लक्ष्य निगम, अरिंदम शुक्ला, विदित सेठी, रामानुज मिश्रा, अनिरुद्ध द्विवेदी और अप्रितम शुक्ला 3.5 – 3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं|
बालिका वर्ग में पहले बोर्ड पर वाराणसी की समृद्धि तिवारी और वाराणसी की ही वैष्णवी प्रकाश के बीच स्कॉच गेम में 64 चालों तक चली मैराथन बाजी में वैष्णवी ने अंत खेल में मात देकर पूरा अंक हासिल किया जबकि आगरा की सान्वी शर्मा और कानपुर की सुमुखी शुक्ला के बीच लन्दन सिस्टम से खेल की शुरुआत हुई जिसमे सान्वी द्वारा मध्य खेल में चली गयी कमजोर चाल का फायदा उठाते हुए 61 चालो में जीत दर्ज कर पूरा अंक हासिल किया
बालिका वर्ग में चौथे चक्र की समाप्ति के पश्चात् अंक स्थिति इस प्रकार रही – वैष्णवी प्रकाश 4 अंकों के साथ एकल बढ़त पर चल रही हैं, जबकि समृद्धि तिवारी, सुमुखी शुक्ला, विधी एंजलिना, कनक दुबे एवं सान्वी अग्रवाल 3-3 अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं|