राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

 लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सदन में विस्तृत चर्चा की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने प्रदूषण से निपटने के लिए सख्त और प्रभावी एक्शन प्लान की मांग करते हुए पूछा कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर एक्टिव क्यों नहीं है।

माँओं के साथ बातचीत करते हुए राहुल का वीडियो हुआ वायरल

राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने आवास पर महिलाओं के एक समूह, वॉरियर्स मॉम: मदर्स फॉर क्लीन एयर संस्था के सदस्यों के साथ बातचीत की। उन्होंने इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया ‘X’ पर शेयर किया। राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा- “मैं जिस भी माँ से मिलता हूँ, वो कहती हैं कि उनका बच्चा जहरीली हवा में साँस लेकर बड़ा हो रहा है। लोग थके, डरे हुए और गुस्से में हैं। मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। हमारे बच्चे स्वच्छ हवा में साँस लेना डिजर्व करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बच्चों का दर्द माँओं के दिल में सबसे गहरी चोट की तरह उतरता है। ये साहसी माँएँ पूरे देश के बच्चों के भविष्य को लेकर डरी हुई हैं। जहरीली हवा से छोटे-छोटे बच्चे फेफड़ों, दिल और मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

भयावह स्थिति को राष्ट्रीय आपदा का दिया नाम

राहुल गांधी ने इस भयावह स्थिति को राष्ट्रीय आपदा करार दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा “इतनी भयावह राष्ट्रीय आपदा के बीच भी मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और समय तेज़ी से हमारे हाथों से फिसल रहा है।कांग्रेस नेता ने मांग की कि भारत को तुरंत इस पर गंभीर चर्चा और निर्णायक कार्रवाई चाहिए, ताकि हमारे बच्चे साफ हवा के लिए संघर्ष न करें, बल्कि एक ऐसे भारत में बड़े हों जो उन्हें सेहत, सुरक्षा और उभरने का पूरा आसमान दे सके।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने 1 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में प्रदूषण पर विस्तार से चर्चा की मांग दोहराई और कहा कि इस हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए एक सख्त और तुरंत लागू करने वाले एक्शन प्लान की जरूरत है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रदूषण से हर कोई पीड़ित है, चाहे वह दिल्ली में रहने वाला गरीब आदमी हो या अमीर आदमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *