
पीलीभीत पुलिस ने छापा मारकर तीन लाख की नकली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : तिलहर तहसील क्षेत्र के एक जनसेवा केंद्र में पिछले एक साल से नकली नोटों की छपाई हो रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच को इसकी भनक तक नहीं लगी। मंगलवार देर शाम पीलीभीत पुलिस ने अचानक छापा मारा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जनसेवा केंद्र संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये की जाली करेंसी, करेंसी छापने की मशीन, कलर प्रिंटर और बिना तैयार भारतीय करेंसी के 13 पेज समेत अन्य सामग्री बरामद की।
तिलहर में छापा, पूरे जिले में मचा हड़कंप
छापे की खबर मिलते ही तिलहर क्षेत्र के अन्य जनसेवा केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया। कई केंद्रों पर ताले लगाकर संचालक मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार हुए आरोपी और छापे की कार्रवाई
पीलीभीत के बरखेड़ा कोतवाली पुलिस ने तिलहर के मोहल्ला नजरपुर निवासी अब्दुल सत्तार को जनसेवा केंद्र से गिरफ्तार किया। पुलिस की दो टीमों ने एक साथ उसके जनसेवा केंद्र और घर पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नकली नोट और करेंसी छापने का सामान मिला।
इससे पहले पीलीभीत पुलिस ने बदायूं के दातागंज निवासी खलील अहमद, शाहजहांपुर के खुदागंज निवासी रिजवान और बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम भगवन्तपुर निवासी फरियाद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि तिलहर निवासी अब्दुल सत्तार इस पूरे गिरोह का सरगना है। नकली करेंसी तिलहर के जनसेवा केंद्र में छापी जाती थी और फिर अन्य जिलों में सप्लाई की जाती थी।
अब्दुल सत्तार ने पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पीलीभीत पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों को अपने साथ ले गई है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।