राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम 5 बजे अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर और बक्सर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व IPS आनंद मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.

BJP की दूसरी लिस्ट में इनको मिली जगह 

BJP ने दूसरी लिस्ट में लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके असम कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा को पार्टी ने बक्सर से उम्मीदार बनाया है. इसके साथ ही हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विजय कुमार सिंह, रोसरा से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ से सियाराम सिंह, अगिआंव से महेश पासवान और शाहपुर से राकेश ओझा को टिकट मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *