अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह देश में रह रहे सोमालियाई प्रवासियों को पसंद नहीं करते। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि युद्धग्रस्त पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया के लोग अमेरिकी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं जबकि इसके बदले में अमेरिका को शायद ही कुछ मिलता हो। ट्रंप अमेरिका में रह रहे सोमाली प्रवासी समुदाय पर लगातार निशाना साध रहे हैं। नब्बे के दशक से सोमालिया के लोग शरणार्थियों के रूप में मिनेसोटा और अन्य राज्यों में आते रहे हैं।
ट्रंप ने अमेरिकी नागरिक बन चुके सोमालियाई लोगों और गैर-नागरिकों दोनों के लिए यह बात कही। कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि वाशिंगटन में नेशनल गार्ड के दो जवानों पर गोलीबारी के बाद वह सभी विदेशियों को अमेरिका में शरण दिए जाने पर रोक लगा रहे हैं। पिछले सप्ताह हुई घटना का संदिग्ध मूल रूप से अफगानिस्तान का रहने वाला था, लेकिन ट्रंप ने इस घटना के आधार पर सोमालिया समेत विभिन्न देशों से आए आप्रवासियों पर भी सवाल खड़े कर दिए।





























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































