
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को भाजपा की असम इकाई पर एक ‘‘घृणित’’ एआई वीडियो साझा करने का आरोप लगाया, जिसमें दिखाया गया है कि अगर भाजपा नहीं होती तो असम मुस्लिम-बहुल होता।हैदराबाद के सांसद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व ही भाजपा के लिए एक समस्या है और ‘‘उनका सपना मुस्लिम-मुक्त भारत है।’’ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता ओवैसी ने कहा, ‘‘असम भाजपा ने एक घृणित एआई वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि अगर भाजपा नहीं होती तो असम मुस्लिम-बहुल होता। वे सिर्फ वोट के लिए डर नहीं फैला रहे हैं, यह हिंदुत्ववादी विचारधारा का असली रूप है। भारत में मुसलमानों का अस्तित्व ही उनके लिए एक समस्या है, उनका सपना मुस्लिम-मुक्त भारत है। लगातार ये रोना रोने के अलावा, उनके पास भारत के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है।