
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
नयी दिल्ली उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को के आगरा के एक दिवसीय दौरे पर होंगे। शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उपराष्ट्रपति के साथ उनकी आगरा में माता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस यात्रा में धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ भी रहेंगी।