
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । बिहार से अब नॉन-स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सेवाएं शुरू कराने की तैयारी हो रही है. पटना से काठमांडू, जबकि गया से शारजाह, गया से बैंकाक, गया से कोलंबो और गया से सिंगापुर की नॉन-स्टॉप हवाई यात्रा होगी. बिहार सरकार ने नये इंटनेशनल मार्गों पर हवाई संपर्कता बढ़ाने को लेकर संकल्प जारी कर दिया है।इस के तहत नये हवाई रूटों पर उड़ान भरने वाली भारतीय एजेंसियों को राज्य सरकार द्वारा प्रति फेरी उड़ान प्रोत्साहन राशि (वीजीएफ) भी दी जायेगी. राज्य सरकार ने यह नये इंटनेशनल मार्गों पर हवाई संपर्कता बढ़ाने की केंद्र सरकार की नीति आरसीएस-उड़ान योजना के तहत तैयार की गई राष्ट्रीय नीति के अनुरूप है. नयी नीति निर्धारण के बाद इसके कार्यान्वयन के लिए सरकार ने चार सदस्यीय एक उच्चस्तरीय कमिटी गठन कर दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी नीति के संकल्प में स्पष्ट किया गया है कि कमेटी द्वारा इनका कार्यान्वयन करना, इंटनेशनल मार्गों के अनुसार वित्तीय सहायता की राशि का निर्धारण करना है. कमिटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सरकार ने मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव को सौंपी है।कमिटी में सदस्य के रूप में वित्त विभाग के सचिव (व्यय), निदेशक, वायुयान संगठन निदेशालय और प्रशासी पदाधिकारी वायु यान संगठन निदेशालय इसके सदस्य सचिव बनाये गये हैं. नीति में किये गये प्रावधान के अनुसार इंटनेशनल मार्गों के लिए भारतीय विमानन कंपनियों को कम से कम 150 या उससे अधिक सीट क्षमता वाले फिक्स्ड विंग विमान का संचालन करना अनिवार्य होगा. सरकार की वित्तीय सहायता पहले 6 महीने के लिए दी जायेगी।नीति की प्रभावशीलता और चयनित मार्ग के कॉमर्शियल प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर इसे 6 महीने के लिए नवीकृत किया जा सकेगा. पटना से काठमांडू की उड़ान के लिए प्रति फेरी पांच लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. एक साल में इस पर सरकार 18.25 करोड़ रुपये खर्च करेगी।