
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) नें आज महुआ विधानसभा सीट से नामांकन किया। वहीं तेज प्रताप यादव की बहन रोहिणी आचार्य नें उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी। बहन रोहिणी ने लिखा,”तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियाँ मिलें और तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो .. भाई ..ढेरों शुभकामनाएं .. स्नेह व् आशीर्वाद।”
वहीं नामांकन भरने जाने से पहले जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “हमारे माता-पिता और दादी सब हमारे साथ हैं। हमारी दादी सर्वोच्च हैं और हमारी गुरु भी… महुआ के लोग हमें बुला रहे हैं, हम वहाँ जा रहे हैं। जब हमारे पास हमारे गुरु, माता-पिता और दादी का आशीर्वाद होता है, तो आगे कोई चुनौती नहीं होती।”