प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि भारत और रूस के बीच 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य 2030 से पहले ही हासिल कर लिया जाएगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए मोदी ने रूसी कंपनियों को न्योता देते हुए कहा कि आइए और भारत में बनाइए. भारत के साथ साझेदारी कीजिए.

अमेरिका की ओर से टैरिफ में भारी इजाफा के बाद भारत और रूस ने शुक्रवार को आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों ने एक पंचवर्षीय योजना पर भी सहमति बनायी है. दोनों देशों के बीच बिजनेस फोरम में फ्री ट्रेड पर चर्चा हुई. भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- राष्ट्रपति पुतिन और मैंने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए 100 बिलियन डॉलर के व्यापार को पार करने का टारगेट रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि हालांकि उन्हें नहीं लगता कि हमें 2030 तक इंतजार करना होगा. हम उस गोल को तय समय से पहले पूरा करने के इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

दोनों देशों के लिए फायदेमंद है साझेदारी- पीएम मोदी

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है. हमारी युवा प्रतिभाओं में वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता है. रूस की जनसांख्यिकीय और आर्थिक प्राथमिकताओं को देखते हुए भारत रूस समझौता दोनों देशों के लिए बेहद फायदेमंद है. जब हम भारतीय प्रतिभाओं को रूसी भाषा और सॉफ्ट स्किल्स में प्रशिक्षित करेंगे, तो हम मिलकर रूस के लिए तैयार एक वर्कफोर्स विकसित कर सकते हैं जो दोनों देशों की समृद्धि को नई रफ्तार देगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमने दोनों देशों के नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा पर कई अहम फैसले लिए हैं. इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, टूर ऑपरेटरों के लिए नए व्यावसायिक अवसर पैदा होंगे और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *