
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज कर दिया है. पिछले 20 दिनों में राज्यभर में एक दर्जन से अधिक एनकाउंटर की कार्रवाई की गई, जिसमें कई दुर्दांत अपराधियों को ढेर किया गया और कई को हॉफ एनकाउंटर में दबोचा गया,
सोमवार 13 अक्टूबर को मेरठ में एक बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी शहजाद उर्फ निक्की को एनकाउंटर में मार गिराया गया. इसके पहले बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले अपराधियों को पुलिस ने करारा जवाब दिया.
मेरठ जोन ने मारी बाजी, प्रदेश में पहले स्थान पर
योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश में 256 दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया गया.
कुल मुठभेड़: 15,726
गिरफ्तार: 31,960 अपराधी
घायल: 10,324 अपराधी
शहीद पुलिसकर्मी: 18
घायल पुलिसकर्मी: 1,754