राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात दून एक्सप्रेस ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ। हरिद्वार से हावड़ा जा रही इस ट्रेन की स्लीपर कोच में जनरल टिकट लेकर बैठी कुछ महिलाओं ने टिकट चेक करने पहुंचे टीटीई से अभद्र व्यवहार किया और उनकी शर्ट फाड़ दी। विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई को शारीरिक चोटें भी आईं और उनकी सोने की चेन तक टूट गई।

टिकट नियमों का उल्लंघन, स्लीपर कोच में जनरल टिकट वालों का कब्जा
दून एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी एस-3 में टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई दिवाकर मिश्र को सूचना मिली कि कुछ यात्री बिना टिकट या जनरल टिकट लेकर सीटें घेर रहे हैं। जैसे ही उन्होंने महिलाओं से सीट खाली करने को कहा, वे गुस्से में आ गईं और उन्होंने टीटीई पर हमला बोल दिया। महिलाओं ने गाली-गलौज की, टीटीई की शर्ट फाड़ दी, मुंह पर चाय फेंकी और मारपीट की। इस झगड़े में टीटीई की सोने की चेन भी टूट गई।

रेलवे नियमों की अनदेखी और यात्रियों की अव्यवस्था
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जिन महिलाओं ने स्लीपर कोच में जनरल टिकट लेकर सफर किया, वह रेलवे नियमों का उल्लंघन है। स्लीपर कोच में केवल रिजर्व टिकट धारक ही सफर कर सकते हैं। इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओं को पहले बाराबंकी स्टेशन पर उतारा गया, लेकिन वे फिर जबरन उसी बोगी में वापस चढ़ गईं। आखिरकार चारबाग स्टेशन पर महिलाओं को ट्रेन से उतरना पड़ा।

कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को शिकायत
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि टीटीई के साथ हुई इस मारपीट की शिकायत चारबाग जीआरपी में दर्ज कराई गई है। जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *