उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बीते मंगलवार को एक दुखद हादसा हुआ। जहां 50 वर्षीय महिला लालमुन्नी, पत्नी जोखन, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया चट्टी के पास आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर रोडवेज बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम
महिला की अचानक मौत से परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे आज़मगढ़-मऊ मुख्य मार्ग करीब एक किलोमीटर तक बंद हो गया।

अखिलेश यादव जाम में फंसे और तुरंत की मदद
इसी दौरान घोसी जा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जाम में फंस गए। उन्होंने तुरंत मृतका के पति जोखन राम से मुलाकात की और ₹1 लाख की मदद का लिफाफा दिया। साथ ही अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से फोन पर बात की और पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिलाया। उन्होंने परिवार से कहा कि ड्राइवर से समझौता ना करें। अखिलेश ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि डीएम साहब ₹5 लाख देंगे, ₹2 लाख हम देंगे, बाकी सरकार मदद करेगी।

अधिकारियों के समझाने पर खुला जाम
अखिलेश यादव ने हाइवे पर जाम लगाए लोगों से कहा कि पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मदद के लिए आए। उन्होंने घोसी सांसद राजीव राय को निर्देश दिया कि क्षेत्रीय सपा विधायक बुधवार को परिवार से मिलकर ₹1 लाख का चेक प्रदान करें। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद करीब एक घंटे के बाद जाम समाप्त हो सका और सड़क यातायात बहाल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *