Elderly Sundari's visit to Collectorate successful

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जन सुनवाई के दौरान उस समय एक भावुक माहौल पैदा हो गया जब एक वृद्धा सुंदरी पत्नी स्वर्गीय जगदीश, ग्राम बरौली, विकास खण्ड टड़ियावां जिलाधिकारी के समक्ष पहुँची। वृद्धा ने बताया कि पिछले 7 महीनों से उनको दिव्यांग पेंशन नहीं प्राप्त हुई है। किसान सम्मान निधि क़ी धनराशि भी उनको प्राप्त नहीं हो रही है। उनका अंत्योदय राशन कार्ड खो जाने के कारण उनको राशन भी 3 साल से नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी ने तत्काल दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को बुलाया तथा निर्देश दिए कि सुंदरी की दिव्यांग पेंशन तत्काल जारी की जाये। पूर्ति निरीक्षक उन्होंने को निर्देश दिए कि तत्काल उनका नया राशन कार्ड जारी किया जाये। जिला कृषि अधिकारी को उन्होंने किसान सम्मान निधि की औपचारिकतायें पूर्ण करने के निर्देश दिए। वृद्धा सुंदरी हाथों के सहारे खिसकते हुए आज कलेक्ट्रेट पहुँची। दूर से उनको आता देख कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी ने ट्राईसाईकिल से कलेक्ट्रेट कक्ष तक पहुँचाया। लेकिन आज उनका कलेक्ट्रेट आना सफल हो गया। जिलाधिकारी को दुवाएं देते हुए वह कलेक्ट्रेट से रवाना हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *