राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
बैतूल के शैलेश चौधरी कौन बनेगा करोड़पति की हाट सीट तक पहुंचे हैं। शैलेश चौधरी पेशे से शिक्षक है और शॉपिंग सेंटर सारणी में उनकी स्टेशनरी की दुकान भी हैं। बीते 3 साल में उन्हें दूसरी बार केबीसी में शामिल होने का मौका मिला है ।
जब Big B ने पूछा- पति-पत्नी के बीच बहस का कारण क्या होता है”
सबको पता है कि सदी के महानायक बिग बी अपने अलग अंदाज और सवालों की प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन ने शैलेश से एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि सब हंस पड़े। बच्चन साहब ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन-17 में लीक से हटकर शैलेश से पूछा प्रश्न पूछा कि” पति-पत्नी के बीच बहस का कारण क्या होता है” ? उम्र के इस पड़ाव में पति पत्नी के बीच बहस को लेकर पूछे गए सवाल से पूरा केबीसी का सेट खिलखिला कर हंस पड़ा।
बैतूल जिले की सारणी नगर से कौन बनेगा करोड़पति के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शैलेश चौधरी से बिग बी ने कई ऐसे सवाल किए जो प्रश्नावली से बाहर के थे। जिन सवालों को सुनकर शैलेश भी हैरान हुए और सेट पर लोग भी हंसने को मजबूर हुए। आपको बता दें कि आज बुधवार 29 अक्टूबर को रात 9 बजे ये एपिसोड प्रसारित होने वाला है।













































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































