लोकसभा SIR बहस, मनीष तिवारी बयान, राजीव गांधी चुनाव सुधार, मतदान आयु 18 वर्ष, चुनाव सुधार भारत, नई दिल्ली राजनीति समाचार, Lok Sabha SIR debate, Manish Tewari statement, Rajiv Gandhi electoral reform, voting age 18 years, Indian election reform, New Delhi political news, लोकसभा आज की खबर, संसद बहस अपडेट, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी फोटो, राजीव गांधी चुनाव सुधार इतिहास, Lok Sabha debate photo, Manish Tewari image description, Rajiv Gandhi reform file photo, Parliament SIR discussion, #LokSabhaDebate, #SIRBill, #ManishTewari, #RajivGandhiReforms, #ElectionReformIndia, #PoliticalNews, #NewDelhiUpdates, #ChunavSudhar, #YouthVotingRights,

“लोकसभा में SIR बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि 78 साल में सबसे बड़ा चुनाव सुधार राजीव गांधी ने किया और मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की।”

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को SIR (सिंगल इलेक्टोरल रजिस्टर) पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र में दो प्रमुख भागीदार होते हैं—एक वोटर और दूसरा राजनीतिक दल। इसलिए चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष होनी चाहिए ताकि हर नागरिक बिना किसी भेदभाव के मतदान कर सके।

मनीष तिवारी ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने धर्म व जाति से ऊपर उठकर 21 वर्ष से अधिक आयु वाले हर भारतीय नागरिक को वोट देने का अधिकार देने का निर्णय लिया था। लेकिन 78 साल के इतिहास में सबसे बड़ा चुनाव सुधार वर्ष 1988-89 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया, जिन्होंने मतदाता की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी।

उन्होंने कहा कि इस फैसले ने देश के करोड़ों युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल किया और भारत के चुनाव तंत्र को अधिक प्रतिनिधित्वकारी बनाया।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *