राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
सीतापुर। मछरेहटा रोड स्थित आरजेजे एजूकेशन प्वाइंट बीरमपुर मे बच्चो ने धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर जहां आकर्षक झांकियां सजाई गईं तो बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
झांकी के जरिए भगवान की कई लीलाओं को पेश किया गया। वहीं बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धरकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी कान्हा की कई लीलाएं पेश की। अंत में गोविंदा बने बच्चों ने दही की हांडी फोड़ी। इस मौके पर प्रबंधक कुलदीप जयसवाल समेत पूनम जयसवाल, अरूणिमा जयसवाल और जगदीश जयसवाल आदि मौजूद रहे।