राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : संयुक्त कृषि निदेशक लखनऊ मंडल, श्री अनिल कुमार पाठक ने विकासखंड मोहनलालगंज के कृषि फार्म भरोसवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेहूं फसल के अवलोकन के बाद फार्म इंचार्ज निलेश कुमार को आवश्यक निर्देश दिए गए। आत्मा योजना के तहत ग्राम मंगटइया में तीन कृषकों के एक-एक एकड़ में गेहूं प्रदर्शन देखा गया। कृषकों ने लाइन से बुवाई की थी, पहली सिंचाई के बाद खरपतवारनाशी का उपयोग कर खेत साफ किए गए और टॉप ड्रेसिंग में यूरिया का प्रयोग किया। संयुक्त कृषि निदेशक ने कृषकों को अगली टॉप ड्रेसिंग में नैनो यूरिया का उपयोग करने की सलाह दी।
इसके बाद ग्राम माती में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गेहूं क्लस्टर प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। यहां भी फसल स्वस्थ और खरपतवार मुक्त पाई गई। कृषकों ने नैनो यूरिया का छिड़काव किया था, जिसके अच्छे परिणाम दिखे। साथ ही पूसा मस्टर्ड-32 सरसों के मिनी किट से तैयार फसल का भी निरीक्षण किया गया।
जनपद लखनऊ में संचालित जन सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण हुआ, जिसमें छह केंद्रों के लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की गई। जिले में 300 निष्क्रिय जन सेवा केंद्रों पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में कई अधिकारी और लगभग 15 कृषक उपस्थित रहे। कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई।





































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































