राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महज अब गिनती के दिन बचे हैं। अब इंडिया और एनडीए दोनों मिलकर अपनी-कील कांटे दुरूस्त कर सीटों के लिए मोल भाव करने में लगी है। इसी बीच सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान कर दिया है कि अगर भाजपा से बात नहीं बनती है तो वह अकेले चुनाव लडेंगे।
आपको बता दें कि एक नीजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वह बिहार में 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 52 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं। इसके लिए भाजपा से बात- चीत चल रही है अगर बात नहीं बनती है तो अकेले चुनाव लड़ेंगे। साथ में उन्होंने यह संभावना जताया है कि बिहार में मजबती से लड़ने और ताकत दिखाने के लिए बसपा के साथ भी गठबंधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 6 नवंबर को पहला चरण में मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण में मतदान 11 नवंबर को किया जाएगा। वहीं, 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। इस सभी छोटी बड़ी पार्टियां अपनी ताकत दिखाने के लिए हर दांव पेंच लगाने की कोशिश कर रही है।









































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































