Four gamblers arrested for gambling in a cemetery, action taken

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के गिगियानी कब्रिस्तान से कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को बत्तीस सौ रुपए की नगदी और ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गईहै। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वारंटी/वांछित/जुआ/सट्टे में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना शाहाबाद के सरदारगंज चौकी प्रभारी घनश्याम बिंद और पुलिस बल द्वारा नन्द कुमार पुत्र राजाराम ,रमेश पुत्र प्रभूदयाल ,रितेश पुत्र लालाराम और सर्वेश पुत्र छोटेलाल सर्व निवासी मोहल्ला गिगयानी को अवैध रुप से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान बत्तीस सौ रुपये व ताश की गड्डी  बरामद हुई । प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल ने बताया गिरफ्तार जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *