
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर मेधावियों को पदकों से सम्मानित किया। वह सुबह करीब 9:50 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से त्रिशूल एयरबेस पर उतरीं। यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे।बारिश के बीच राष्ट्रपति का विमान त्रिशूल एयरबेस पर उतरा। यहां से वह सीधे आईवीआरआई परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार पहुंचीं। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने स्नातक, मास्टर और डॉक्टरेट डिग्री के कुल आठ विद्यार्थी को अपने हाथ से प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्नातक डिग्री पाने वाली डॉ. तान्या चौधरी, डॉ. अतुल प्रताप सिंह को उपाधि व गोल्ड मेडल प्रदान किया। वहीं मास्टर डिग्री पाने वाले डॉ. नवजोत सिंह ठाकुर, डॉ. सेलस सीएम, डॉ. खुशबू चौधरी और डॉक्टरेट की डिग्री पाने वाले डॉ. राज कुमार पटेल, डॉ. मेघा शर्मा, डॉ. अमिता बानू को भी प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल प्रदान किए। दीक्षांत समारोह में बीवीएससी एंड एएच के 41, एमवीएससी के 328, पीएचडी के 207 सहित कुल 576 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया। छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा और छात्राएं लाल बॉर्डर की सफेद साड़ी पहनकर ही समारोह में शामिल हुईं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर त्रिशूल एयरबेस से आईवीआरआई परिसर तक सड़क के दोनों ओर बल्लियां लगाकर बैरिकेडिंग कराई गई। रास्ते में पड़ने वाले चौराहों को फूलों से सजाया गया।राष्ट्रपति के आगमन के देखते हुए प्रशासन की ओर से शहर के दो निजी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व आईवीआआई परिसर को सेफ हाउस बनाया गया। जहां पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की पूरी व्यवस्था की गई। राष्ट्रपति के काफिले में दो एएलएस एंबुलेंस भी मौजूद रहीं। वहीं, राष्ट्रपति की वापसी तक सभी चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वीवीआईपी सोमवार को करीब दो घंटे बरेली में रहे। सुरक्षा के मद्देनजर कई मार्गों पर डायवर्जन किया गया। इसके अलावा कई मार्गों पर सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। सुबह चार से शाम चार बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। आईवीआरआई में प्रस्तावित राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को प्रदेश के एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल व अन्य वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में आईवीआरआई परिसर में ही फोर्स की ब्रीफिंग की गई। करीब 1200 पुलिसकर्मी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं।इससे पूर्व आईवीआरआई ऑडिटोरियम में एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल, एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय साहनी की मौजूदगी में डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने फोर्स की ब्रीफिंग की। सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन एवं अन्य प्रोटोकॉल के पालन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए। ब्रीफिंग के बाद अधिकारियों ने परिसर व रूट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।