राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि आज यहाँ 1,271 करोड़ रुपये के पाँच उद्घाटन और 14 शिलान्यास हुए। जब उत्तराखंड के लोग राज्य की माँग के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर अत्याचार किए। उत्तराखंड बनाने का काम भाजपा के नेता और हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। लेकिन बाद में, राज्य के विकास के विशेषज्ञ इस पर बहस करने लगे कि छोटे राज्यों का विचार सफल होगा या नहीं। अमित शाह ने आगे कहा कि आज मैं सभी को बताना चाहता हूँ, अटल जी ने तीन राज्यों का निर्माण किया था – उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड। ये तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ने लगे। उन्होंने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड आता हूँ, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूँ… जब 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी, तो सीएम पीएस धामी ने एक चिट पर लिखा था कि 3.56 लाख करोड़ रुपये के MoU आ चुके हैं। मैंने पुष्कर धामी से कहा था कि MoU लाने में कोई बहादुरी नहीं होती, बहादुरी तो उन्हें ज़मीन पर उतारने में होती है। आज मैं पीएस धामी और उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूँ क्योंकि आज 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश ज़मीनी हकीकत बन गया है। मैदानी राज्य में निवेश लाना और पहाड़ी राज्य में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने से भी ज़्यादा मुश्किल है। अमित शाह ने कहा कि जब आप घर जाएं तो डायरी में लिख लें कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड राज्य बनाने की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया था, लेकिन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड का गठन किया। सोने पर सुहागा यह हुआ कि वर्ष 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी, और जिस उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया, उसे अब मोदी जी संवार रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने पिछले 11 वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। एक जमाने में कहते थे कि इन्फ्रास्ट्रक्चर बने और औद्योगिक विकास हो तो गरीबों का कल्याण नहीं हो सकता, मोदी जी ने इस मिथक को तोड़ दिया और अनेक गरीब कल्याण की योजनाए चलाई। जिसके परिणामस्वरूप 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि विकसित उत्तराखंड के बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है। जब तक देश के छोटे राज्य और पूर्वी भारत के राज्य आगे नहीं बढ़ते, तब तक देश का संतुलित विकास नहीं हो सकता। इसीलिए मोदी सरकार ने छोटे राज्यों और पूर्वी राज्यों पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि देश का विकास संतुलित और समावेशी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *