
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । असम के गोलपाड़ा जिले में हाल ही में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया गया। इस अभियान के पुलिस और स्थानीय लोगों को बीच हिंसक झड़प भी हुई। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा है कि जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नेताओं के असम के गोलपाड़ा जिले के दौरे को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है और कड़ी निगरानी की जाएगी। जमीयत उलेमा ए हिंद का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गोलपाड़ा का दौरा करेगा। सीएम ने पुलिस से हालात पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है और साफ निर्देश दिया है कि कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए।
सीएम बोले- जिला संवेदनशील, पुलिस अलर्ट पर
सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में सीएम ने लिखा कि ‘जमीयत उलेमा ए हिंद का एक प्रतिनिधिमंडल गोलपाड़ा जिले का दौरा करेगा। आगामी बोडोलैंड टेरीटोरियल क्षेत्र चुनाव को देखते हुए जिले में हालात संवेदनशील हैं। असम पुलिस शांति और स्थिरता के लिए लगातार निगरानी करेगी।’ सीएम ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रतिनिधियों के नाम भी साझा किए, जिनमें जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी, महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासिमी, मुफ्ती जावेद इकबाल कासमी, मौलाना खालिद अनवर, कारी नौशाद आदिल, मौलाना नावेद आलम कासमी, मौलाना सलमान शामिल हैं। असम सीएम ने कहा कि जिले में पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है। असम के गोलपाड़ा जिले में हाल ही में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया गया। इस अभियान के पुलिस और स्थानीय लोगों को बीच हिंसक झड़प भी हुई। आरोप है कि जिस इलाके से अतिक्रमण हटाया गया, वह वनभूमि है और ये लोग अवैध तरीके से यहां बसे थे। इसे लेकर खासा विवाद हुआ।
असम में होने हैं बोडोलैंड काउंसिल के चुनाव
असम में 40 सदस्यीय बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के चुनाव होने हैं। इनके लिए भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) तथा असम गण परिषद (एजीपी) ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। चुनाव 22 सितंबर को होने वाले हैं। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 2 सितंबर है। 4 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। वोटों की गिनती 26 सितंबर को होगी। असम के पांच जिलों कोकराझार, चिरांग, बाकसा, उदलगुरी और तमुलपुर शामिल हैं।