राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
बिहार चुनाव मे एन डी ए की जीत से गदगद बलिया के बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह ने कहा कि हमारे मल्लाह भाइयों के पास जाल होता है उसी जाल मे राहुल बाबा उलझे रह गए। वो समझ ही नहीं पाए कि मछली सरक के निकल गई और वो उसी जाल मे फंसे रह गए।
वहीं, अखिलेश यादव के SIR और PPTV वाले बयान पर केतकी सिंह ने कहा कि चाहे अखिलेश यादव हों चाहे तेजस्वी यादव हो चाहे ममता बनर्जी हो ये लोग इस समय कोमा मे चले गए हैं। इसलिए इनकी बातों का कोई मायने नहीं है। हां एक बात जरूर कहूँगी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करेगा और किसी माई के लाल मे हिम्मत नहीं है कि उनको काम करने से रोक ले । महाठगबंधन वाले अब भी सुधर जाए।
बिहार में NDA की दमदार जीत
बिहार में हुए विधानसभा चुनाव का 14 नंवबर को परिणाम आया, जो सबको हैरान कर दिया। यहां लगभग 12 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ, एक्जिट पोल क उम्मीद से ज्यादा एनडीए की सीटें आई, भाजपा बिहार में एक बड़ी पार्टी बनकर निकली, जदयू दूसरे और आरजेडी तीसरे नंबर की पार्टी बनी। वहीं, कांग्रेस सीमटती हुई दिखाई दी।
नीतीश 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपत
आपको बता दें कि पिछले 20 साल से नीतीश कुमार बिहार की सत्ता पर काबिज हैं। इस बार भी उन्होंने NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत से जीत मिली है। चुनाव के पहले NDA में सीएम फेस को लेकर बहुच चर्चा चल रही थी कि किसके पाले से सीएम बनेगा। लेकिन जदयू का पलड़ा पहले से भारी था बाद में भाजपा की तरफ से भी दबी आवाज में सीएम के लिए नीतीश कुमार को चुन लिया। अब फिर 10वीं बार नीतीश सीएम पद की शपत लेने जा रहे हैं।








































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































