राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घर में दबिश देकर मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा। इस कार्रवाई में कमरे के बक्सों, थैलों और अलमारियों से 2.01 करोड़ रुपए की नकदी, 6.075 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई। नोटों की गिनती में पुलिस को 22 घंटे लगे। इस ऑपरेशन की निगरानी खुद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने की।

22 घंटे की गिनती और टूटा ड्रग नेटवर्क
मानिकपुर थाना पुलिस ने एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में जेल में बंद गैंगस्टर राजेश मिश्रा के घर छापा मारा। तलाशी में भारी मात्रा में नकदी और मादक पदार्थ मिले। यह अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी कैश और ड्रग बरामदगी मानी जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नोट और नशे की सामग्री पहले कभी नहीं देखी गई।

ऑपरेशन के मास्टरमाइंड IPS दीपक भूकर
दीपक भूकर ने पहले प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ के नेटवर्क को ध्वस्त किया था। उनका अनुभव और रणनीति मानिकपुर ऑपरेशन में साफ नजर आई। बी.एससी. और एम.एससी. बॉटनी की पढ़ाई के बाद आईपीएस बने दीपक भूकर तेज निर्णय और सधी हुई कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

जेल से चलता था ड्रग साम्राज्य
जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना राजेश मिश्रा जेल से ही कारोबार चला रहा था। उसकी पत्नी रीना मिश्रा, बेटा विनायक, बेटी कोमल और अन्य रिश्तेदार घर से नेटवर्क चला रहे थे। रीना मिश्रा मुख्य संचालक थी और जेल से पति के निर्देश पर सौदे तय करती थी। गिरोह ने जाली कागजात बनाकर जमानत भी कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *