राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

 हॉलीवुड की जानी-मानी और ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस सैली किर्कलैंड ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग और फिल्मों में दमदार किरदारों के लिए जानी जाती थीं। साल 1987 में आई फिल्म ‘Anna’ (अन्ना) से सैली को जबरदस्त पहचान मिली थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था। इसी फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। 

चोट के बाद बिगड़ी तबीयत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सैली किर्कलैंड के पैर में चोट लगी थी और उनकी पसलियां भी टूट गई थीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। जिसके चलते उन्हें हॉस्पिस केयर (Hospice Care) में रखा गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्हें डिमेंशिया (स्मृति खोने की बीमारी) की समस्या भी हो गई थी।

250 से ज़्यादा फिल्मों में किया शानदार प्रदर्शन 
सैली किर्कलैंड ने अपने बेहद लंबे और शानदार फिल्मी सफर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही टीवी शो में भी शानदार प्रदर्शन किया। Cold Feet (1989), Best of the Best (1989), JFK (1991), Bruce Almighty (2003), The Haunted (1991) उनकी कुछ मशहूर फिल्में हैं। 

फैंस और साथियों ने दी श्रद्धांजलि
एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्तों ने की है। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लग गया। उनके फैंस और साथी कलाकारों ने उनकी तस्वीरें और यादें साझा करते हुए भावुक पोस्ट किए। बता दें कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1941 को न्यूयॉर्क (अमेरिका) में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। बाद में उन्होंने थिएटर और फिर फिल्मों का रुख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *