राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सभी 13 उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। 

महागठबंधन से उप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर 13 सीटों पर उसके उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे थे। इन सीटों में गौड़ाबौराम, आलमनगर, कुश्वेश्वरस्थान, दरभंगा, औराई, बरूराज, चैनपुर, लौरिया, केसरिया, सिकटी, कटिहार, बिहपुर और गोपालपुर शामिल है। इन सभी सीटों पर वीआईपी के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। 

बता दें कि सत्तारूढ़ राजग ने शुक्रवार को बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 202 सीट जीतकर शानदार जीत दर्ज की, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन को केवल 34 सीट मिलीं। राजद को 25 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस को छह, भाकपा (माले) लिबरेशन को दो और माकपा को एक सीट मिली। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने पांच सीट जीतीं, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को एक-एक सीट मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *