राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका लगता दिख रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद पार्टी अपने हिस्से की 61 सीटों में से केवल एक पर ही आगे है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, किशनगंज में मोहम्मद कमरुल होदा 19 दौर की गिनती के बाद 24,058 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार तथा विधायक दल (सीएलपी) के नेता शकील अहमद खान भी अपनी सीटों पर पीछे हैं। राजेश कुमार औरंगाबाद जिले की कुटुंबा और शकील खान कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *