राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

बिहार में एग्जिट पोल के नतीजों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की स्पष्ट जीत का अनुमान जताया है, जबकि विपक्षी ‘महागठबंधन’ के प्रदर्शन को कमजोर और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जन सुराज पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया गया है। वहीं, एग्जिट पोल पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की प्रतिक्रिया आई है।

मैं महुआ सीट जीत रहा हूं- Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा, “मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता। हम नहीं कह सकते कि 14 नवंबर को क्या होगा…देखते हैं क्या होता है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं महुआ सीट जीत रहा हूं…हम जश्न की तैयारी नहीं, हम काम की तैयारी करते हैं।”बता दें कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में राजग की सरकार बनने की संभावना जताई गई है, जबकि विपक्षी ‘महागठबंधन’ के प्रदर्शन को कमजोर और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया गया है।

विभिन्न एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार, बिहार में राजग की सरकार बनती दिखाई दे रही है। ‘मेट्राइज एग्जिट पोल’ ने राजग को 147 से 167 सीटें, महागठबंधन को 70 से 90 सीटें और जन सुराज को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। दैनिक भास्कर के सर्वे में राजग को 145 से 160 सीटें और महागठबंधन को 73 से 91 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, ‘पीपल्स इनसाइट’ के मुताबिक, राजग को 133 से 148 सीटें, महागठबंधन को 87 से 102 सीटें और जन सुराज को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं। ‘पीपल्स पल्स’ के एग्जिट पोल में राजग को 133 से 159, ‘इंडिया’ गठबंधन को 75 से 101 और जन सुराज को 0 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *