कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने जर्मन के दौरे के दौरान मोदी सरकार लेकर बयान दिए थे। राहुल गांधी के इन बयानों को एक अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।  राहुल के इन बयानों पर BJP का गुस्सा फूटा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को खुली चुनौती देते हुए उनके बयानों को आधारहीन बताया है।

क्या था राहुल गांधी का दावा?

जर्मनी के बर्लिन में ‘हर्टी स्कूल’ (Hertie School) में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव प्रणाली की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा चुनाव में एक महिला ने 200 बार वोट डाला। साथ ही उन्होंने शकुन रानी नामक एक अन्य महिला का उदाहरण देते हुए कहा कि उसने दो बार मतदान किया।

भाजपा बोली- ‘सबूत सार्वजनिक करें राहुल’

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इन दावों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल गांधी बिना किसी ठोस प्रमाण के भारतीय लोकतंत्र को दुनिया भर में बदनाम कर रहे हैं। पूनावाला ने पूछा:

  • कोई व्यक्ति एक ही चुनाव में 200 बार वोट कैसे डाल सकता है?
  • राहुल गांधी उस महिला का नाम, पता और ठोस सबूत सार्वजनिक क्यों नहीं करते?
  • उन्होंने यह नहीं कहा कि नाम सूची में 200 बार था, बल्कि यह कहा कि उसने 200 बार वोट डाला—यह सरासर झूठ है।

बीजेपी का दावा- कांग्रेस ने राहुल को लेकर दिखाया अविश्वास 

सियासी हमले के बीच पूनावाला ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के ताजा बयान का भी जिक्र किया। मसूद ने हाल ही में प्रियंका गांधी की तुलना उनकी दादी इंदिरा गांधी से करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की वकालत की है। भाजपा का दावा है कि मसूद का असली नारा अब राहुल हटाओ, प्रियंका लाओ’ है, जिसका समर्थन रॉबर्ट वाड्रा ने भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *