राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि उन्हें यदि सत्ता में आने का मौका मिला तो ‘करप्शन, क्राइम और कम्युनलिज्म’ (भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता) से समझौता नहीं किया जाएगा तथा उनकी परछाई भी गलत काम करेगी तो उसे भी सजा मिलेगी।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ यहां सकरा इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से आग्रह किया कि उन्हें एक मौका दिया जाए और वह अपने ‘प्रण’ को पूरा करने के लिए प्राण न्यौछावर कर देंगे। उनका कहना था, ‘‘सरकार बनने पर जो भी अपराध करेगा, उसे तेजस्वी सलाखों के पीछे भिजवाएगा, चाहे वह अपना हो या पराया। ‘करप्शन, क्राइम और कम्युनलिज्म’ से तेजस्वी समझौता नहीं करेगा। तेजस्वी की परछाई भी गलत काम करेगी तो उसे भी सजा मिलेगी।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन को केवल सरकार ही नहीं बनानी है, बल्कि बिहार बनाना है। उन्होंने दावा किया, ‘‘नीतीश कुमार जी 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और 11 साल से नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन यहां कोई कारखाना नहीं लगा है। सिर्फ रिश्चतखोरी बढ़ी है।” पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तेजस्वी गरीबी, बेरोजगारी और पलायन को खत्म करना चाहता है… नीतीश के 20 साल मुख्यमंत्री रहने और नरेन्द्र मोदी के 11 साल तक प्रधानमंत्री रहने के बावजूद बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य है।” उन्होंने जनता से एक मौका देने का आह्वान किया और कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह काम का ‘छक्का’ लगा देंगे। उनका कहना था, ‘‘मैं जो कहता हूं वह करता हूं। सत्ता में रहते हुए हमने सभी जाति और धर्म के पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दिलवाईं।”
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘यह मेरा प्रण है कि जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं है, उसमें से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस प्रण को पूरा करने के लिए प्राण भी न्यौछावर करना पड़े, तो करेंगे।” उन्होंने महागठबंधन के कई दूसरे चुनावी वादों को भी दोहराया। राजद नेता ने दावा किया कि नीतीश कुमार सरकार ने महिलाओं को जो 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है वह उधार है और इस पर ब्याज लगेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार नकलची है। मेरे वादों की नकल करती है।” तेजस्वी ने कटाक्ष किया ‘‘मोदी जी फैक्ट्री गुजरात में लगवाएंगे और ‘विक्ट्री’ बिहार में चाहिए। ऐसा नहीं होने वाला है।” उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, आपने सिर्फ बिहार के लोगों को ठगने का काम किया। तेजस्वी टूटी, फूटी और झूठी बातें नहीं करता। तेजस्वी की उम्र जरूर कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है।”




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































