Innovative campaign of Paryavaran Mitra group, environmentalists honored with Hariyali Mitra Samman

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यावरण मित्र समूह द्वारा संचालित अभिनव अभियान “हरियाली मित्र सम्मान” के अंतर्गत प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले पर्यावरण प्रेमी सुमन त्यागी को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके आवास की छत पर विकसित सुव्यवस्थित हरित क्षेत्र, किचन गार्डन तथा पक्षी संरक्षण के लिए किए जा रहे सराहनीय प्रयासों के लिए दिया गया।

पर्यावरण मित्र समूह द्वारा “आओ धरा सजाएं, इसे हरा-भरा बनाएं” के संकल्प के साथ नववर्ष की पूर्व संध्या से इस अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के अंतर्गत ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने घरों की छत, आंगन, किचन गार्डन अथवा लॉन को हरियाली से सुसज्जित कर पर्यावरण संरक्षण की प्रेरक मिसाल प्रस्तुत की है। इसी क्रम में जयदेव नगर स्थित युवराज दत्त महाविद्यालय के निकट निवासी सुमन त्यागी को यह सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान समूह के संयोजक विशाल सेठ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में छतों और सीमित स्थानों का हरित उपयोग पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। समूह का उद्देश्य पौधरोपण, किचन गार्डन, वर्षा जल संरक्षण एवं पक्षी संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।

इस अवसर पर सम्मानित सुमन त्यागी एवं ऋषभ त्यागी ने बताया कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां पर्यावरण एवं पक्षियों के संरक्षण में सक्रिय रही हैं। परिवार के सभी सदस्य, यहां तक कि बच्चे भी, छत पर सब्जियां, फूल एवं शोभाकार पौधे लगाने, उनकी देखभाल करने तथा पक्षियों के लिए दाना-पानी और नीड़ उपलब्ध कराने में बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति से जुड़कर मिलने वाला आत्मिक संतोष और आनंद अद्वितीय है।

कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र समूह के मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त, प्रबंधन प्रमुख मयूरी नागर, कोर कमेटी सदस्य रश्मि महेंद्रा, कुमकुम गुप्ता, संजय गुप्ता सहित ऋषी नागर उपस्थित रहे। वहीं सम्मानित हरियाली मित्र परिवार की ओर से ऋषभ त्यागी, अर्चना त्यागी, देविष्ट त्यागी एवं वरेण्य त्यागी की भी सहभागिता रही। पर्यावरण मित्र समूह ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और अधिक से अधिक लोगों को हरियाली अपनाने, प्रकृति से जुड़ने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *